Date: Tue December 24, 2024
+91 9599056706 aipnbofpnb@gmail.com
ALL INDIA PUNJAB NATIONAL BANK OFFICERS’ FEDERATION DHARMRAJ NAYAN ( AGS AGRA ZONE )
ALL INDIA PUNJAB NATIONAL BANK OFFICERS’ FEDERATION DHARMRAJ NAYAN ( AGS AGRA ZONE )
साथियों
आज संगठन के बुलेटिन knowledge Capsule की पहली कडी की शुरुआत हो रही है जो आज PNB के साथियों के ललए बने सबसे कौतहूल का विषय बने मुद्दे ESPS के तहत खरीदे शेयरों पर आपके उत्सुकता को कम करने की कोलशश करेगा ।
ALL INDIA PUNJAB NATIONAL BANK OFFICERS’ FEDERATION DHARMRAJ NAYAN ( AGS AGRA ZONE )
इसके ललए आपको ननमनांककत शब्दािली को समझना होगा ।
✅ Trading account
✅ Demat account
ALL INDIA PUNJAB NATIONAL BANK OFFICERS’ FEDERATION DHARMRAJ NAYAN ( AGS AGRA ZONE )
✳ सबसे पहले समझते हैं Trading account को , Trading account केिल शेयर से जुडे transactions के ललए होता है । इससे आप 1 महीने , 2 महीने या ज्यादा के transaction भी देख सकते हैं ।
➡ आपने फलां शेयर खरीदे , फलां बेचे । आपका इतना पैसा debit हुआ , इतना credit हुआ । ये सारी जानकाररयााँ आपको Trading accounts के माध्यम से लमलेगी ।
ALL INDIA PUNJAB NATIONAL BANK OFFICERS’ FEDERATION DHARMRAJ NAYAN ( AGS AGRA ZONE )
✳ अब Demat account के बारे में समझझए । आपने जो भी stocks(शेयर) खरीदा , उसे यहााँ रखा जाता है ।
जब आप नये शेयर खरीदेंगे तो िहााँ credit हो जाएंगे , जबकक बेचने पर debit हो जाएंगे ।
ALL INDIA PUNJAB NATIONAL BANK OFFICERS’ FEDERATION DHARMRAJ NAYAN ( AGS AGRA ZONE )
साधारण शब्दों में एक उदाहरण के साि समझे कक आप एक GOLD के व्यापारी है और आप सोना खरीदने के ललए मंडी में जा रहे हैं तो आपने सबसे पहले अपने बकैं खाते से पसैे ननकालकर अपने जेब में रखते है कफर जाकर मंडी में दूसरे व्यापारी से सोने का भाि समझते हैं खरीदारी करते हैं अब बेचने िाले व्यापारी को भुगतान करते हैं और िह आपको सोने की डडलीिरी दो टदनों बाद कर देता है ।
अब इस खरीदे सोने को आप अपनी नतजोरी में रखते हैं ।
ALL INDIA PUNJAB NATIONAL BANK OFFICERS’ FEDERATION DHARMRAJ NAYAN ( AGS AGRA ZONE )
➡ कफर आपको सोना बेचना हुआ तो आप नतजोरी से सोना ननकाल कर बेचेंगें , जजसकी रकम आपके जेब में आएगी जजसे आप अपने बकैं खाते में जमा कराएंगें ।
ALL INDIA PUNJAB NATIONAL BANK OFFICERS’ FEDERATION DHARMRAJ NAYAN ( AGS AGRA ZONE )
इस पूरी प्रककया में तीन चीजों की आिश्यकता पडी । ❇ नतजोरी (Demat account ) ❇ जेब (Trading account ) ❇ बकैं खाता
ALL INDIA PUNJAB NATIONAL BANK OFFICERS’ FEDERATION DHARMRAJ NAYAN ( AGS AGRA ZONE )
➡ हमारे तमाम सािी जजन्होंने ESPS के तहत शेयर खरीदे हैं उनके Demat खाते खोले गये हैं , इसकी जानकारी आपको HRMS से लमलेगी । जजसका Navigation है Employee self service >> Demat account details
आप यहााँ अपने Demat खाते का वििरण प्राप्त कर सकते हैं ।
ALL INDIA PUNJAB NATIONAL BANK OFFICERS’ FEDERATION DHARMRAJ NAYAN ( AGS AGRA ZONE )
यह 16 अंकों का होता है , जजसकी शुरुआत के 8 अंक DP ID होगा जबकक उसके बाद के 8 अंक Client ID होगा ।
ALL INDIA PUNJAB NATIONAL BANK OFFICERS’ FEDERATION DHARMRAJ NAYAN ( AGS AGRA ZONE )
अब आप NSDL के App को डाउनलोड कर DP ID एिं Client ID के मदद से Demat account
ALL INDIA PUNJAB NATIONAL BANK OFFICERS’ FEDERATION DHARMRAJ NAYAN ( AGS AGRA ZONE )
के अंदर रखे शेयरों को देख सकते हैं ।
➡ कफर आपको transaction करने के ललए Trading account की जरुरत होगी । इसके ललए आपको स्िाक ब्रोकर की आिश्यकता होगी जो आपको trading account खोलने में मदद करेंगे , आपके द्िारा ककये गये transitions ि टदये सलाह के बदले में अपनी फीस भी लेते हैं , इसललए इस बात का भी ध्यान रखें ।
ALL INDIA PUNJAB NATIONAL BANK OFFICERS’ FEDERATION DHARMRAJ NAYAN ( AGS AGRA ZONE )
बाजार में कई स्टाक ब्रोकर मौजूद हैं जजसकी मदद से आप अपनी trading account खुलिा सकते हैं , िैसे PNB के साि ननमनांककत का tie-up है ।
ALL INDIA PUNJAB NATIONAL BANK OFFICERS’ FEDERATION DHARMRAJ NAYAN ( AGS AGRA ZONE )
मगर आपको सलाह है कक अपनी सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही अच्छे ब्रोकर से खाता खुलिाएाँ । आशा है आप लोगों को आज की यह पहली कडी काफी पसंद आएगी । अगली कडी में हम कफर एक नए मुद्दे के साि लमलेंगे ।
शुभकामनाओं के साि आपका सािी धमरमाज नयन
ALL INDIA PUNJAB NATIONAL BANK OFFICERS’ FEDERATION DHARMRAJ NAYAN ( AGS AGRA ZONE )
Download Brouchure
Back