Date: Tue December 24, 2024

+91 9599056706 aipnbofpnb@gmail.com

logo

Central Office:
WZ 23, Meenakshi Garden, Lane no 1
Near Subhash Nagar Metro Station, New Delhi 110018

Office Bearer Meeting 11-03-2018 DelhiMarch 12, 2018

साथियों 


आज हमारे संगठन के महामंत्री कृष्ण कुमार के जी के आह्वान पर Brady house प्रकरण को लेकर संगठन के office bearers की बैठक बुलाई गई ।
जिसमें अलग अलग क्षेत्र से संगठन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया ।


जहाँ एक तरफ दूसरा संगठन इस पूरे प्रकरण पर दीर्घकालिक  मौन व्रत धारण किये बैठा है , वही अपने संगठन ने इस विषम परिस्थिति में बैंक के साथ दृढ़ता से खडे होने का कार्य किया ।


ये बात दीगर है कि प्रबंधन से कई मुद्दों पर हमारे संघर्ष होते रहते हैं , मगर यहाँ बैंक के हित को ध्यान में रखते हुए हमारे संगठन ने इस विकट स्थिति में बैंक के साथ खडे होने का फैसला लिया और मीडिया द्वारा फैलाये जा रहे नकारात्मक तथ्यों का पुरजोर खंडन किया , जिसका असर आप विभिन्न न्यूज चैनलों द्वारा प्रसारित कार्यक्रमों में देख सकते हैं  ।


साथियों आज की बैठक में  Brady house प्रकरण के विषय में काफी विस्तार से चर्चा हुई , जिसमें कुछ असंभावित बातें भी निकल कर आई ।
transfer हो जाने के बावजूद उसी शाखा में सात वर्षों तक लगातार बने रहना , जहाँ इतने विनाशकारी प्रकरण के मूल कारणों में था , वहीं किसी कर्मचारी या अधिकारी पर पूर्ण निर्भरता व आँखें मूँद कर विश्वास करना भी घातक रहा ।


साथ ही बैंक प्रबंधन द्वारा केवल Growth aspect पर ही केन्द्र बिन्दु बनाए रखना और control aspect को महत्व न देना भी एक प्रशासनिक चूक रही ।




इसके दुष्परिणाम के तौर पर बैंक को मई 2018 तक लगभग 12000 करोड़ रूपये की provisioning करनी पडेगी , जिसे पूरा कर पाने में हमारा बैंक सक्षम है ।
मगर ऐसा करने पर हमारे capital adequacy पर प्रभाव पड सकता है जिससे हमारे बैंक को  Prompt Corrective action के दायरे में रखे जाने की संभावना को बल मिल सकता है ।


इसलिए महामंत्री ने साथियों से अपील की है कि हमें recovery पर व्यापक कार्य करने होंगे खासकर write off खातों पर ताकि हमारे capital पर कम से कम दबाव बने ताकि हमारे बैंक की PCA में आने की संभावना शून्य हो जाए  ।




साथ ही महामंत्री ने सभी साथियों से यह भी अपील की है कि हम अपने monitoring system को प्रभावी बनाने की आवश्यकता है  ताकि समय रहते किसी भी प्रकार के चूक या धोखे से समय रहते बचाव किया जा सके  ।


हमें खुद को भी सुरक्षित रखना है तभी हम अपने बैंक को भी सुरक्षित रख पाऐंगें ।






शुभकामनाओं के साथ 
आपका साथी
धर्मराज नयन